
झांसी। पुस्तैनी मकान में रह रहे पति पत्नी को जबरन घर से निकालने के लिए परिवार की महिलाओं ने लात घुसे और चप्पलों से जमकर पीटा, पीड़ितों ने घटना की सूचना लिखित पुलिस को दी। लेकिन कोई कार्यवाही नहीं हुई। घटना का वीडियो शोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।जानकारी के मुताबिक बाहर खंडेराव गेट निवासी रेखा कुशवाह पत्नी देवेंद्र ने नवाबाद पुलिस को शिकायती पत्र देते हुए बताया की वह पुस्तैनी मकान में रहती है। लेकिन उसकी जेठानी ओर उसके परिवार के लोग उन्हें घर से बाहर निकालने के लिए आए दिन गाली गलौज और धमकियां देते है। उन्होंने बताया की आज वह अपने पति के साथ घर पर अकेली थी। तभी विपक्षी लोग आए और उसकी व पति की लात घुसे और चप्पलों से मारपीट कर दी। उन्होंने बताया की घटना की लिखित सूचना देने के बाद भी पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज नही की। घटना का वीडियो शोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा






