झांसी। दर्जनों युवकों के दो गुटों में देर रात जमकर मारपीट हो गई। यह घटना पास में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। घटना का वीडियो अब शोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।जनकारी के मुताबिक सीपरी बाजार थाना क्षेत्र के लहर गिर्द इलाके में स्थित विजन हाइट कॉलोनी के गेट पर रविवार की देर रात दर्जनों युवकों के दो गुट आपस में भिड़ गए। दोनो में जमकर मारपीट हुई। यह घटना का वीडियो कॉलोनी के गेट पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया। इस घटना का वीडियो शोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वही देर रात हुई इस घटना से पोश इलाके में रहने वाले लोगों में दहशत का माहौल बना हुआ है।
रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा






