झांसी। शोशल मीडिया पर प्राइवेट हॉस्पिटल में सफाई कर्मचारी को लगातार थप्पड़ों की बौछार करने का वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस विभाग जांच में जुट गया है। वही सफाई कर्मचारी यूनियन में भी आक्रोश व्याप्त हो गया है। इसको लेकर कार्यवाही की मांग को लेकर बड़ी योजना बनाई जा रही है। उत्तर प्रदेशीय सफाई मजदूर संघ के तत्वावधान में मंगलवार को एसएसपी को दिए शिकायती पत्र में बताया गया कि चिरगांव निवासी महेंद्र वाल्मीक मेडिकल कॉलेज स्थित प्राइवेट हॉस्पिटल लग्न आईसीयू आवास हॉस्पिटल में सफाई कर्मचारी के पद पर कार्यरत है। उन्होंने बताया कि गत रोज हॉस्पिटल के प्रबंधक ने आवश्यक कारणों के चलते सफाई कर्मचारी को थप्पड़ों से पीट दिया ओर उसे जातिसूचक शब्दों अपमानित किया। उनका आरोप है कि हॉस्पिटल प्रबंधक पिछले कई महीनों से सफाई कर्मी का उत्पीड़न कर रहा था। दिए गए ज्ञापन में उन्होंने हॉस्पिटल प्रबंधक के खिलाफ कार्यवाही की मांग की है।
रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा






