Home उत्तर प्रदेश रिश्वत लेते वायरल हुआ वीडियो, लेखपाल हुआ सस्पेंड, मुकदमा की तैयारी

रिश्वत लेते वायरल हुआ वीडियो, लेखपाल हुआ सस्पेंड, मुकदमा की तैयारी

25
0

झांसी। बीते दिनों किसान ने एक सुसाइट नोट लिखकर आत्महत्या की थी। उसने सुसाइट नोट में आरोप लगाया था की वह अपनी जमीन को मुक्त कराने के लिए लेखपाल सहित कई दरवाजों को खटखटा चुका। किसान ने अपनी मौत का कारण भ्रष्टाचार बताया था। आज दाखिल खारिज के नाम पर वायरल हुए वीडियो ने साबित कर दिया की बिना रिश्वत के कोई कार्य सरकारी विभाग में जमीन संबंधी नही होता। शुक्रवार को शोशल मीडिया पर वायरल हुआ एक वीडियो में लेखपाल रिश्वत लेते हुए दिखाई दे रहा है।

वीडियो वायरल के बाद इसे संज्ञान लेते हुए लेखपाल ब्रिज गोपाल विश्व कर्मा को सस्पेंड कर दिया है। साथ ही उसकी जांच के आदेश जारी करते हुए मुकदमा दर्ज कराने की तैयारी की जा रही है। सदर तहसील दार ने जानकारी देते हुए बताया की वायरल वीडियो में लहर गिर्द क्षेत्र के लेखपाल ब्रिज गोपाल विश्वकर्मा को सस्पेंड कर दिया गया है, साथ ही पीड़ित को बुलाकर उसकी तहरीर पर मुकदमा दर्ज कराने की तैयारी की जा रही है।

रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here