झांसी।बिना किसी पूर्व सूचना गलत तरीके से बाड़े /खलिहान की बाउण्ड्री गिराए जाने पर पीड़ितों ने जिलाधिकारी से गुहार लगाई है।थाना बड़ागांव क्षेत्र अन्तर्गत ग्राम लेवा निवासी बलवीर सिंह पुत्र द्वारका प्रसाद एवं उसके भतीजेमहेन्द्र सिंह पुत्र स्व० अरविन्द सिंह ने बताया कि भूमि सं0 306 में बेड़ा, खलिहान लगभग 50 वर्ष से बना आ रहा है एवं अन्य गांव वालों के बेडा/खलिहान भी बने हुए है । बाउण्ड्री के अन्दर उनके ट्रैक्टर ,जानवर, भूसा एवं कृषि यंत्र रखे जाते हैं।बताया कि विगत 08 जुलाई को प्रधान श्रीमती सीमा देवी / प्रधान पति मुकेश कुमार ,लेखपाल लेवा आकांक्षा सिंह, लेखपाल नन्दकिशोर सेन , थाना बड़ागांव उपनिरीक्षक राजेश कुमार नागर एवं 10-15 पुलिस वाले आये एवं बिना नाप किये प्रधान के ट्रैक्टर से दीवार गिराने लगे। जब लेखपाल एवं प्रधान से पूछा किहमारी बाउण्ड्री क्यों गिरा रहे हो तो प्रधान पति मुकेश कुमार एवं लेखपाल गालियां देने लगे ।जब कोई नोटिस व आदेश दिखाने को कहा तो वह सभी लोग भड़क गये एवं हमको व अन्य गांव वालों को पुलिस के सहयोग से लाठियों से खदेड़ दिया। इसी दौरान प्रधान पति द्वारा जोर का धक्का दिये जाने से वह एक खण्डेपर गिर पड़ा जिससे उसके पैर एवं हाथ में फैक्चर हो गया। जब इलाज कराने झाँसी आ रहा था तो प्रधान पति ने हम लोगों को झाँसी नहीं आने दिया। पीड़ित ने बताया कि दूरभाष द्वारा सम्पर्क करने पर लेखपाल ने बताया कि गिराने का कोई आदेश उनके पास नहीं है ।

पीड़ित ने बताया कि ग्राम लेवा में आराजी नं0 285 रकवा 1.0030 हे, आराजी नं0275 रकवा 0.0890 हे0, आराजी नं० 157 रकवा 1.7520 हे0, आराजी नं0 306 रकवा 0.3160 हे0, आराजी नं0 310 रकवा 0.1090 हे0, आराजी नं0 317 रकवा 1.1780 हे0में खलियान में दर्ज चले आ रहे है लेकिन वहां पर सभी के रिहायसी मकान बने हुए हैं।लेखपाल एवं ग्राम प्रधान द्वारा किसी पर कोई कार्यवाही नहीं की गई है । इसी आराजी में अन्य लोगों के बेडा बने हुए है। जिसमें से उसकी ही दीवाल गिरा दी गई है वह भी बिना नाप जोख किये। किस आदेश के अन्तर्गत उसकी दीवार गिराई गई। पीड़ित ने गलत रूप से बिना आदेश व बिना नोटिस दिये चुनावी रंजिशन दीवार गिराए जाने पर सम्बन्धित लेखपाल,ग्राम प्रधान, प्रधान पति मुकेश एवं उपनिरीक्षक व अन्य पुलिस वालों के खिलाफ दण्डात्मक कार्यवाही करने की मांग जिलाधिकारी से की है।
रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा






