Home उत्तर प्रदेश शातिर वाहन चोर गिरोह पकड़ा, दस चोरी की बाइक बरामद

शातिर वाहन चोर गिरोह पकड़ा, दस चोरी की बाइक बरामद

19
0

झांसी। एसएसपी राजेश एस के निर्देशन में वाहन चोरी की घटनाओं की रोकथाम और वाहन चोर गिरोह का भंडाफोड़ करने के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत बबीना थाना पुलिस ने तीन शातिर चोरों को दबोच कर उनके कब्जे से दस चोरी की बाइक बरामद कर ली है।शनिवार को पुलिस लाइन में आयोजित पत्रकार वार्ता के दौरान एसपी सिटी ज्ञानेंद्र कुमार सिंह , सीओ सदर प्रज्ञा पाठक ने जानकारी देते हुए बताया की जनपद में लगातार वाहन चोरी की घटनाएं बढ़ रही थी। इसकी रोकथाम के लिए एक अभियान चलाया गया था। देर रात बबीना थाना प्रभारी निरीक्षक अशोक कुमार अपनी पुलिस टीम के साथ वाहन चेकिंग कर रहे थे। तभी जरिए मुखबिर सूचना मिली की एक वाहन चोर गिरोह दर्जनों चोरी की बाइक अर्द्ध निर्मित बिल्डिंग के पास सिमरिया जाने वाले रास्ते में ओवर ब्रिज के पास छुपा कर रखे है, वह लोग बाइक बेचने की फिराक में है। इस सूचना पर बबीना थाना प्रभारी अपनी पुलिस टीम के साथ दबिश देकर शातिर चोर सचिन यादव निवासी मानपुर बबीना, छोटू राजपूत निवासी लहर बबीना, ओम कार निवासी लहर पोस्ट बबीना को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से दस चोरी की बाइक बरामद की है। एसपी सिटी ने बताया यह गिरोह अपने पास मास्टर चाबी रखते थे। जैसे ही कोई अपनी बाइक खड़ी करके जाता था यह लोग मास्टर चाबी लगाकर बाइक चोरी कर लेते थे। पकड़े गए शातिर चोरों का पुराना अपराधिक इतिहास है, ओर बरामद की गई बाइक झांसी जनपद सहित मध्यप्रदेश इलाकों की भी है, इसकी पड़ताल चल रही है।

रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here