झांसी। गुरसराय थाना पुलिस ने एक शातिर चोर को गिरफ्तार करते हुए आठ चोरी की बाइक, एक तमंचा दो जिंदा कारतूस बरामद कर लिए है। गुरुवार को पुलिस कार्यालय में आयोजित पत्रकार वार्ता के दौरान एसपी देहात गोपी नाथ सोनी ने जानकारी देते हुए बताया कि एसएसपी श्रीमती सुधा सिंह के निर्देशन में अपराध और अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत थाना गुरसराय पुलिस देर रात गरौठा मार्ग पर वाहन चेकिंग और संदिग्धों की तलाश में लगी थी। तभी एक युवक बाइक से आता दिखाई दिया जिसे रोकने कर वह भागने लगा। पुलिस ने घेराबंदी कर उसे दबोच लिया। पूछताछ में पकड़े गए युवक ने अपना नाम गुरसराय के परकोटा नारायण पुरा निवासी अरुण प्रताप सिंह बताया। पुलिस ने उसके कब्जे से बरामद बाइक की छानबीन की तो वह चोरी की निकली। जब पुलिस ने उसकी तलाशी ली तो उसके कब्जे से एक तमंचा, चार जिंदा कारतूस बरामद हुए। साथ ही पूछताछ में पकड़े गए युवक ने वाहन चोरियों की घटनाओं का जुर्म स्वीकार किया। पुलिस ने उसकी निशानदेही पर छापेमारी करते हुए सात चोरी की बाइक ओर बरामद कर ली। एसपी देहात ने बताया कि आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर उसे जेल भेजा जा रहा है।
रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा






