झांसी। पूंछ थाना पुलिस ने शातिर चोर को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से तीन चोरी की बाइक और मोबाइल फोन बरामद कर लिया है।एसएसपी शिवहरि मीना के निर्देशन मे अपराध और अपराधी के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत पूछ थाना पुलिस ने चेकिंग के दौरान हाईवे पुल के पास से रिकेंद्र कुशवाह उर्फ बिहारी निवासी सेसा एरच को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से तीन चोरी की बाइक एक मोबाइल फोन बरामद कर लिया। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ अभियोग पंजीकृत कर जेल भेज दिया है।
रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा






