झांसी। थाना सीपरी बाजार पुलिस ने एक शातिर चोर को गिरफ्तार करते हुए उसके कब्जे से सोने चांदी के जेवरात सहित हजारों की नकदी, जालौन से चोरी की गई बाइक तमंचा कारतूस बरामद कर लिए है। जानकारी के मुताबिक 5 जुलाई 2025 तिलयानी बजरिया निवासी सोहेल खान ने थाना सीपरी बाजार में रिपोर्ट दर्ज कराते हुए बताया था कि पहुंज नहर के पास उसका एक मकान बना है, घटना वाली रात वह अपने परिवार के साथ तिलयानी बजरिया वाले घर पर था। तभी अज्ञात चोरों ने उसके घर का ताला तोड़कर हजारों की नकदी ओर जेवरात चोरी कर लिए थे। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी थी। इधर एसएसपी ने घटना को गंभीरता से लेकर खुलासा करने के निर्देश दिए थे। एसएसपी के निर्देश पर थाना सीपरी बाजार प्रभारी निरीक्षक आनंद सिंह के नेतृत्व में पुलिस आज अपराधियों ओर वांछीतों की तलाश में लगी थी। प्रेमनगर जाने वाले मार्ग पर नहर किनारे एक संदिग्ध व्यक्ति बाइक से आता दिखाई दिया। जिसे पुलिस ने हिरासत में लेकर उसके कब्जे से बरामद बैग से 27 हजार की नकदी, एक तमंचा, दो जिंदा कारतूस, सोने चांदी के जेवरात और जालौन से चोरी की गई बाइक क्रमांक यूपी 92 ए एम 2043 बरामद कर ली है। पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम आनंद अहिरवार निवासी महुआ खैरा समथर बताया। साथ ही उसने सोहेल खान के घर चोरी का जुर्म स्वीकार करते हुए बताया कि उसके कब्जे से बरामद नकदी ओर जेवरात सोहेल के घर से चोरी किए थे। पुलिस ने आरोपी को जेल भेज दिया है।
रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा


