Home उत्तर प्रदेश शातिर चोर गिरफ्तार, साथी फरार, चोरी की 6 बाइक बरामद

शातिर चोर गिरफ्तार, साथी फरार, चोरी की 6 बाइक बरामद

27
0

झांसी। जनपद में बढ़ रही वाहन चोरी की घटनाओं की रोक थाम के लिए एसएसपी शिवहरि मीना के निर्देशन मे चलाए जा रहे अभियान के तहत शातिर चोर को गिरफ्तार कर चिरगांव थाना पुलिस ने उसके कब्जे से चोरी की 6 बाइक बरामद कर ली। वही उसका एक साथी मौके से फरार हो गया। जिसकी पुलिस तलाश कर रही है।शुक्रवार को पुलिस लाइन में आयोजित पत्रकार वार्ता के दौरान एसपी देहात नेपाल सिंह ने बताया की डीआईजी और एसएसपी के निर्देशन मे अपराध और अपराधी के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत चिरगांव थाना पुलिस आउपारा ब्रिज के नीचे वाहन चैकिंग कर रही थी। तभी सूचना मिली एक युवक शातिर वाहन चोर है जो कही भागने की फिराक में है। इस सूचना पर मुखबिर द्वारा बताए गए स्थान पर घेराबंदी कर एक युवक को पकड़ लिया। पूछताछ में पकड़े गए युवक ने अपना नाम ग्राम सिम थारी थाना चिरगांव निवासी विशाल कुशवाह बताया। पूछताछ में विशाल ने बताया की वह कपिल कबूतरा के साथ मिलकर बाइक चोरी की घटनाएं करता है। पुलिस ने विशाल की निशान देही पर छापा मारकर चोरी की आधा दर्जन बाइक बरामद कर ली। पुलिस उसके भागे साथी की तलाश कर रही है।

रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here