झांसी। लगातार हो रही वाहन चोरियों की घटनाओं की रोकथाम करने के लिए लगी नवाबाद पुलिस ने एक शातिर वाहन चोर को दबोच कर उसके कब्जे से दर्जनों चोरी की बाइक बरामद करते हुए बड़ी वाहन चोरी कांड की घटना का खुलासा किया है। पकड़े गए चोर ने खुलासा करते हुए बताया कि वह नशे की लत को बुझाने ओर मौज मस्ती करने के लिए रूपयो के लिए बाइक चोरी करता था। मंगलवार को पुलिस लाइन स्थित सभागार में आयोजित पत्रकार वार्ता के दौरान एसपी सिटी ने जानकारी देते हुए बताया कि जिले में लगातार हो रही वाहन चोरी की घटनाओं को रोकने के लिए एसएसपी के निर्देशन में अपराध और अपराधियों के खिलाफ तथा वाहन चोरों के खिलाफ अभियान चलाया गया था। इस अभियान के तहत नवाबाद थाना पुलिस ने एक शातिर वाहन चेकिंग के दौरान एक संदिग्ध युवक को बाइक सहित दबोच लिया। पूछताछ में पकड़ा गया संदिग्ध ने आपने नाम गौरी शंकर निवासी विरगुवा थाना बड़ागांव बताया। पुलिस पूछताछ में वह बरामद बाइक के कागजात नहीं दिखा सका। जब पुलिस ने उससे गहराई से पूछताछ की तो पकड़े गए युवक ने पुलिस को बताया कि बरामद की गई बाइक चोरी की, ओर वह बाइक चोरियों की घटनाओं को अंजाम देता है। इसके अलावा उसके पास दस चोरी की बाइक ओर है। पुलिस ने पकड़े गए शातिर वाहन चोर की निशानदेही पर छापेमारी कर चार स्कूटी, सात चोरी की बाइक ओर बरामद कर ली। पकड़े गए बाइक चोर ने बताया कि वह अपने शौक पूरे ओर मौज मस्ती करने के लिए बाइक चोरियों की घटनाओं को अंजाम देता था।
रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा






