
झांसी। एसएसपी शिवहरि मीना के निर्देशन मे फरार वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत थाना रक्सा पुलिस ने एक शातिर चोर और नोकरी लगवाने के नाम पर लाखों की ठगी करने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।जानकारी के मुताबिक दर्जनों चोरियो की वारदातों को अंजाम देने वाला शातिर चोर जौनपुर के महतावाना निवासी महमूद हसन उर्फ काजू को आज रक्सा पुलिस ने राजपूत ढाबा बड़ी माता मंदिर रोड से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस के मुताबिक इसने अपने साथियों के साथ दर्जनों चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया है। इसके साथी पूर्व में जेल जा चुके है यह फरार चल रहा था। जिसे आज गिरफ्तार कर लिया है। वही नोकरी लगवाने के नाम पर पंद्रह लाख रुपए की ठगी करने के आरोप में फरार चल रहे आरोपी दिग्विजय कॉलोनी गोरखपुर निवासी प्रदीप शुक्ला को आज पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। इसके अन्य साथी को पुलिस पूर्व में गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है।
रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा






