झांसी। एसएसपी श्रीमती सुधा सिंह के निर्देशन में अपराध और अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत बबीना थाना पुलिस ने शातिर बाइक चोर को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से सात चोरी की बाइक एक तमंचा दो कारतूस बरामद कर लिए। वही उसके दो साथी भागने में सफल हो गए। जिनकी पुलिस टीम तलाश कर रही है। जानकारी के मुताबिक बबीना थाना पुलिस ने बूढ़पुरा के पास से संदिग्ध युवक को बाइक सहित दबोच लिया। पूछताछ में उसने अपना नाम जयदेव राजपूत खडरिया बूढ़पुरा बताया। पूछताछ में पकड़े गए आरोपी ने बताया कि वह अपने दो अन्य साथी धर्मेंद्र राजपूत,आशिक राजपूत के साथ बाइक चोरी की घटनाओं को अंजाम देता है। पुलिस ने उसकी निशान दही पर छापेमारी करते हुए छह ओर चोरी की बाइक बरामद की। साथ ही पुलिस ने जयदेव के कब्जे से एक तमंचा दो जिंदा कारतूस बरामद कर उसे जेल भेज दिया है। जयदेव पर दर्जनों अपराधिक मामले दर्ज है। पुलिस उसके भागे गए दो साथी आशिक ओर धर्मेंद्र की तलाश कर रही है।
रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा





