
झाँसी। आज 15 जुलाई 2025 मंगलवार को रानी लक्ष्मी बाई केंद्रीय कृषि विश्वविद्यालय, झाँसी में ‘‘पिपिंग सेरेमनी’’ का भव्य आयोजन किया गया, इसमें विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. अशोक कुमार सिंह को भारतीय राष्ट्रीय कैडेट कोर (NCC) द्वारा “ऑनरेरी कर्नल कमांडेंट” की मानद उपाधि से अलंकृत किया गया। यह सम्मान कृषि विश्वविद्यालय में एनसीसी की उत्कृष्ट भूमिका एवं उनके नेतृत्व में राष्ट्रसेवा को समर्पण के प्रतीक स्वरूप प्रदान किया गया।
कार्यक्रम की शुरुआत लेफ्टिनेंट (डॉ.) प्रियंका शर्मा, एन.ए.ओ., विश्वविद्यालय द्वारा स्वागत भाषण से हुई। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि ब्रिगेडियर एस.पी.एस. रौतेला, ग्रुप कमांडर, एनसीसी कानपुर रहे, जबकि लेफ्टिनेंट कर्नल परमिंदर कौर, कमांडिंग ऑफिसर, 32 यूपी गर्ल्स बटालियन एनसीसी झाँसी द्वारा सम्मान समारोह की औपचारिकताएँ संपन्न करवाई गईं।
इस अवसर पर बोलते हुए प्रो. अशोक कुमार सिंह ने कहा कि “यह सम्मान केवल मेरा नहीं, बल्कि पूरे विश्वविद्यालय समुदाय का है। यह हमारे द्वारा शिक्षा, अनुशासन एवं सेवा भावना को एकीकृत रूप से अपनाने का प्रतीक है।” उन्होंने एनसीसी के मूल मंत्र “एकता और अनुशासन” को जीवन में आत्मसात करने का आह्वान किया।
ब्रिगेडियर रौतेला ने अपने संबोधन में कहा कि “शैक्षणिक संस्थानों में एनसीसी केवल एक गतिविधि नहीं, बल्कि राष्ट्रनिर्माण का आधार है। प्रो. सिंह का नेतृत्व विद्यार्थियों में अनुशासन, देशभक्ति और उत्तरदायित्व के भाव को जाग्रत करता है।”
इस गरिमामयी अवसर पर विश्वविद्यालय के अधिकारीगण, संकाय सदस्य, एनसीसी कैडेट्स एवं बड़ी संख्या में विद्यार्थी उपस्थित रहे। ‘‘पिपिंग सेरेमनी’’ न केवल विश्वविद्यालय के लिए गौरव का क्षण बना, बल्कि यह आयोजन देश सेवा और नेतृत्व के प्रति नई प्रेरणा का स्रोत सिद्ध हुआ।
कार्यक्रम का सफल संचालन लेफ्टिनेंट डॉ प्रियंका शर्मा ने एवं डॉ मनीष श्रीवास्तव ने सभी लोगों का आभार व्यक्त किया।
रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा


