Home Uncategorized सड़क सुरक्षा सप्ताह के तहत चलाया वाहन चेकिंग अभियान, स्कूली बच्चों को...

सड़क सुरक्षा सप्ताह के तहत चलाया वाहन चेकिंग अभियान, स्कूली बच्चों को सिखाया यातायात का पाठ, किए चालान, स्कूल ओर अभिभावकों को भी भेजे जाएंगे नोटिस

35
0

झांसी। सड़क दुर्घटनाओं ओर यातायात नियमों का पालन कराने के लिए लगातार चलाए जा रहे सड़क सुरक्षा सप्ताह अभियान के तहत यातायात पुलिस ओर परिवहन विभाग ने संयुक्त अभियान चलाकर दो पहिया ओर तीन पहिया वाहन चालकों ओर स्कूली बच्चों को रोक कर उन्हें यातयात के नियम बताए साथ ही नियम विरुद्ध वाहन चलाने पर उनके चालान किए साथ ही नाबालिग वाहन चालकों के चालान कर उनके परिजनों ओर स्कूल प्रशासन को भी नोटिस पहुंचाए जाएंगे। शनिवार को जिलाधिकारी के निर्देशन में परिवहन विभाग ओर यातायात पुलिस ने इलाईट चौराहे पर वाहन चेकिंग अभियान चलाया। इस अभियान में उन्होंने ऐसे नाबालिग स्कूलों बच्चे जो दो पहिया वाहनों से स्कूल आ जा रहे है। उन्हें रोक कर उन्हें यातयात के नियम बताए साथ ही उनके वाहनों का चालान भी किया। इसके अलावा दो पहिया बुलेट ओर तीन पहिया ओर चार पहिया गाड़ियों का भी चालान कर उन्हें यातयात नियम का पालन कर वाहन चलाने के निर्देश दिए। इस दौरान परिवहन अधिकारी ने बताया कि यह अभियान जिलाधिकारी के निर्देशन में सप्ताह में दो दिन चलाया जाएगा। साथ ही नाबालिग स्कूली बच्चे जो वाहनों से आते जाते है उनके वाहनों के चालान किए जाएंगे और उनके अभिभावक ओर स्कूल प्रशासन को नोटिस भेज कर जबाव लिया जाएगा।

रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here