
झांसी। आज सुबह दर्जनों सब्जी विक्रेता पूर्व केंद्रीय मंत्री के आवास पहुंचे। जहां उन्होंने आरोप लगाया कि एक दरोगा ने सब्जी विक्रेता के साथ मारपीट कर दी। जिससे उसका पैर फेक्चर हो गया। पूर्व मंत्री ने एसएसपी से वार्ता कर दरोगा के खिलाफ कार्यवाही की मांग की है।मंगलवार को दर्जनों सब्जी विक्रेता पूर्व केंद्रीय मंत्री प्रदीप जैन आदित्य के आवास पहुंचे और उनसे मुलाकात कर बताया कि वह लोग गरीब है, ओर बस स्टैंड के आगे सब्जी मंडी में सब्जी बेचकर अपने परिवार का गुजारा करते है।


उन्होंने बताया कि एक दरोगा आया और उसने सभी को हड़काते हुए दुकानें हटाने को कहा। वही एक सब्जी विक्रेता द्वारा विरोध करने पर दरोगा ने उसकी पिटाई कर दी। जिससे उसका पैर फेक्चर हो गया। पूर्व मंत्री ने इस प्रकरण में एसएसपी कार्यालय पहुंच कर पीड़ित के परिजनों के साथ मिलकर एसएसपी से मुलाकात की ओर पूरे प्रकरण की निष्पक्ष जांच कर कार्यवाही की मांग की है। उन्होंने कहा कि अगर दरोगा दोषी है तो उस पर कार्यवाही होनी चाहिए। साथ ही उन्होंने कहा कि गरीब लोग जो दो वक्त की रोज रोटी के लिए फुटपाथ पर बैठ कर सब्जी आदि बेचते है उनके साथ गलत व्यवहार नही किया जाए।
रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा







