झांसी। महाविद्यालय में उत्तर प्रदेश सरकार के निर्देशानुसार स्थापित ‘बालिका हेल्थ क्लब के अंतर्गत महाविद्यालय में छात्राओं के लिए ‘स्वास्थय शिविर(नेत्ररोग जांच शिविर)’ का आयोजन किया गया। शिविर में नेत्र जांच के अंतर्गत ‘निकट दृष्टि दोष’, ‘दूर दृष्टि दोष’ एवं ‘वर्णांधता’ की जांच की गई। इस शिविर की शुरूआत महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ बी बी त्रिपाठी के नेत्र जांच से शुरू हुई तत्पश्चात महाविद्यालय की समस्त छात्राओं के नेत्र की जांच की गई।

महारानी लक्ष्मीबाई मेडिकल कॉलेज, झांसी के नेत्र रोग विभाग के सहयोग द्वारा शिविर का आयोजन किया गया । डॉक्टर नवीन सिरोही एवं उनकी टीम के अन्य सदस्य डा० आर्ची गुप्ता, डा० मीनाक्षी श्रीवास एवं डा० क्षितिज चौहान द्वारा छात्राओं का नेत्र परीक्षण कर उन्हें आवश्यक परामर्श भी प्रदान किया गया। कार्यक्रम का आयोजन बालिका स्वास्थ्य क्लब प्रभारी डॉ रेनू सिंह, एवं सह प्रभारी डॉ अजय शंकर यादव, द्वारा किया गया। एवं समिति सदस्य डॉ. ज्योति श्रीवास्तव एवं डॉ. अजीत कुमार सिंह द्वारा पूर्ण सहयोग प्रदान किया गया। कार्यक्रम में महाविद्यालय के समस्त प्राध्यापकगण, कर्मचारीगण एवं छात्राएं उपस्थित रहीं।
रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा






