Home उत्तर प्रदेश वीरांगना महारानी लक्ष्मीबाई राजकीय महिला महाविद्यालय

वीरांगना महारानी लक्ष्मीबाई राजकीय महिला महाविद्यालय

22
0

झांसी। आज दिनांक 18 अक्टूबर 2022 को महाविद्यालय परिसर में राष्ट्रीय कैडेट कोर – सीनियर विंग (NCC-WG) के नामांकन चयन हेतु 32 वाहिनी, झांसी से सूबेदार सोहनलाल, सूबेदार मनोज कुमार, नायब सूबेदार भान सिंह तथा हवलदार रमेश कुमार उपस्थित रहे। चयन की प्रक्रिया सुबह 09 बजे चालू हुई। सर्वप्रथम दौड़ 400 मीटर कराई गई, उसके बाद चिकित्सीय परीक्षण, लिखित परीक्षा और अंत में साक्षात्कार का आयोजन किया गया। महाविद्यालय से 54 कैडेट के लिए 105 छात्राओं ने प्रतिभाग किया । एनसीसी नामांकन प्रक्रिया में चयन हेतु छात्राओं ने बढ़ चढ़कर भाग लिया। जिसका परिणाम कल दिनांक 11 अक्टूबर 2022 को घोषित कर महाविद्यालय के नोटिस बोर्ड पर चस्पा कर दिया जाएगा । इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ बी बी त्रिपाठी जी, एनसीसी प्रभारी डॉ नीलम चौधरी एवं एनसीसी समिति के सदस्य डॉ कमलेश कुमार, डॉ दीप सिंह एवं डॉ अजीत कुमार सिंह तथा महाविद्यालय के प्राध्यापकगण एवं छात्राएं उपस्थित रहीं।

रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here