झांसी। महाविद्यालय परिसर में ‘विश्व स्तनपान सप्ताह कार्यक्रम’ का शुभारंभ किया गया। विश्व स्तनपान सप्ताह ‘1 अगस्त से 7 अगस्त’ तक मनाया जाता है। विश्व स्तनपान सप्ताह मिशन शक्ति एवं बालिका हेल्थ क्लब एवं अमृत महोत्सव कार्यक्रम के संयुक्त आयोजन है यह आयोजन जीवन के प्रथम 1000 दिनों के महत्त्व पर आधारित है। सप्ताह के प्रथम दिवस पर बालिका हेल्थ क्लब की प्रभारी एवं गृह विज्ञान विभाग की अध्यक्ष ने बतौर वक्ता अपने वक्तव्य में गर्भावस्था एवं धात्री अवस्था में पोषण के महत्त्व की जानकारी दी, उन्होंने बताया की किशोरी भविष्य की निर्मात्री होती हैं उन्हें इन सबका ज्ञान होना आवश्यक है। मिशन शक्ति कार्यक्रम की प्रभारी डॉ अनुभा श्रीवास्तव ने गर्भावस्था की विभिन्न अवस्थाओं में पोषण संबंधी आवश्यकता की जानकारी प्रदान की। अमृत महोत्सव कार्यक्रम प्रभारी डॉ अजय शंकर यादव ने पोषण के महत्व के विषय में जानकारी प्रदान की। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे प्राचार्य डॉ बी बी त्रिपाठी ने छात्राओं को आहार में पोषण की आवश्यकता की जानकारी प्रदान की। कार्यक्रम का संचालन अर्थशास्त्र विभाग की विभागाध्यक्ष डॉ नीलम चौधरी ने किया। कार्यक्रम के दौरान मिशन शक्ति एवं बालिका हेल्थ क्लब एवं अमृत महोत्सव से समिति सदस्य, महाविद्यालय के प्राध्यापकगण, कार्मिक तथा छात्राएं उपस्थित रहीं।
रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा






