झांसी। विशेष सचिव, उ0प्र0 शासन के निदेशानुसार वरुण कुमार पाण्डेय, उप जिलाधिकारी कुशीनगर को वर्तमान पद से प्रोन्नति स्थानान्तरण उपरांत नगर मजिस्ट्रेट, झांसी के पद पर तैनात किया गया है, जिसके अनुक्रम में नगर मजिस्ट्रेट द्वारा दिनांक 06 जुलाई 2023 को अपना कार्यभार ग्रहण कर लिया गया है। बताया गया कि वरुण कुमार पाण्डेय प्रोन्नति से पूर्व जनपद कुशीनगर में उप जिलाधिकारी के पद पर तैनात रहे। वर्ष 2014 बैच के लोक सेवा आयोग से चयनित अधिकारी हैं, जिनका गृह जनपद संत रविदास नगर है।
रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा






