Home उत्तर प्रदेश राजकीय महिला महाविद्यालय झांसी के हिंदी परिषद द्वारा की गई विभिन्न प्रतियोगिताए

राजकीय महिला महाविद्यालय झांसी के हिंदी परिषद द्वारा की गई विभिन्न प्रतियोगिताए

26
0

झांसी। वीरांगना महारानी लक्ष्मीबाई राजकीय महिला महाविद्यालय, झांसी में हिंदी विभाग के विभागीय परिषद द्वारा काव्य पाठ प्रतियोगिता, पोस्टर प्रतियोगिता, प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता एवं पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता की अध्यक्षता महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो बी बी त्रिपाठी ने किया। कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती के प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलित कर एवं पुष्पांजलि के साथ हुआ। कार्यक्रम के शुभारंभ में बीए तृतीय सेमेस्टर की छात्रा निकिता कुशवाहा, माधुरी रायकवार एवं रिसिका वर्मा ने सरस्वती वंदना प्रस्तुत की। प्रतियोगिताओं के क्रम में सर्वप्रथम काव्य पाठ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया इस कार्यक्रम में कुल 26 छात्राओं ने प्रतिभाग किया, जिसमें प्रथम स्थान पर बीए प्रथम वर्ष की छात्रा अंशिका तिवारी, वहीं दूसरे स्थान पर एम ए प्रथम वर्ष की छात्रा अदिति चौहान और तीसरा स्थान बीए प्रथम वर्ष की छात्रा सुविदा शर्मा ने प्राप्त किया । इस प्रतियोगिता के निर्णायक मंडल में डॉ. दीप सिंह, डॉ कांति कुमार त्रिवेदी एवं डॉ अंजू लता रहीं। दूसरी प्रतियोगिता पोस्टर प्रतियोगिता थी जिसमें कुल 38 छात्राओं ने प्रतिभाग किया। इस प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर अंजली कुशवाहा बी. ए. प्रथम वर्ष, द्वितीय स्थान पर कामिनी कुमारी एम ए प्रथम वर्ष एवं तृतीय स्थान पर प्रतीक्षा यादव एम ए प्रथम रहीं । इस प्रतियोगिता के निर्णायक मंडल में महाविद्यालय के प्राध्यापक डॉ. दिवसकांत समाधिया, डॉ रेनू सिंह एवं डॉ कमलेश कुमार थे। कार्यक्रम की तीसरी प्रतियोगिता प्रश्नोत्तरी थी इस प्रतियोगिता में कुल 45 छात्राओं ने प्रतिभाग किया जिसमें प्रथम स्थान पर कामिनी कुमारी एम ए प्रथम वर्ष, दूसरे स्थान पर शिवानी प्रजापति बी. ए. तृतीय वर्ष वहीं तीसरे स्थान पर अंजली यादव बी. ए. प्रथम वर्ष एवं रूपम ऋषि बी. ए. तृतीय वर्ष एक साथ रहे। इस प्रतियोगिता के निर्णायक मंडल में डॉ मुकेश सिंह, डॉ ज्योति सिंह गौतम एवं डॉ नीलम चौधरी रहीं। सबसे अंत में पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया । यह प्रतियोगिता हिंदी साहित्य के साहित्यकारों के चित्र पर आधारित थी जिसमें कुल 8 छात्रों ने प्रतिभाग लिया, जिसमें प्रथम स्थान पर माधुरी कुशवाहा बी. ए. प्रथम वर्ष, द्वितीय स्थान पर यासू निषाद बीए द्वितीय वर्ष एवं तृतीय स्थान पर आकांक्षा रायकवार बी. ए. द्वितीय वर्ष रही इस प्रतियोगिता के निर्णायक मंडल में डॉ शीराज खान, डॉ हीरालाल एवं डॉ अरुण कुमार रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे प्राचार्य हिंदी विषय के महत्व पर प्रकाश डाला एवं हिंदी काव्य प्रयोजन पर सभी छात्राओं को अवगत कराया। महाविद्यालय की समारोह प्रो. अनुभा श्रीवास्तव ने छात्राओं को आशीर्वचन दिया, वहीं हिंदी विभाग की विभागाध्यक्ष डॉ सीमा श्रीवास्तव ने समस्त प्रतियोगिताओं के परिणामों को घोषित किया। हिंदी विभाग के सहायक प्राध्यापक डॉ अजीत कुमार सिंह ने किया। वही हिंदी के सहायक प्राध्यापक डॉ राम सजीवन भास्कर ने प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का संचालन कर विभाग का सहयोग किया। इस अवसर पर महाविद्यालय के समस्त प्राध्यापक गण कार्मिक एवं छात्राएं उपस्थित रहे।

रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here