झांसी
। बीते दिनों वंदे भारत ट्रेन में यात्रा के दौरान हुई मारपीट के वायरल हुए वीडियो के बाद चर्चाओं में आए झांसी से बबीना सीट से विधायक राजीव सिंह ने आज मीडिया के सामने आकर अपना पक्ष रखा। उन्होंने कहा कि घटना दुर्भाग्य पूर्ण थी। लेकिन वह दोषी नहीं। उनके साथ अन्याय हुआ, उनके परिवार के सामने उन्हें जलील किया गया। फिर भी वह शान्ति बनाए रखे रहे। मारपीट पर उन्होंने कहा कि उनके समर्थक थे जो उनका सामान उठाने आए थे लेकिन उन्हें नहीं पता था कि वह उग्र हो जाएंगे। उन्होंने कहा घटना दुर्भाग्यपूर्ण है। गुरुवार को अपने आवास ॐ शान्ति नगर में आयोजित पत्रकार वार्ता के दौरान बबीना विधायक राजीव सिंह ने अपना पक्ष रखते हुए बताया कि उनका परिवार विदेश गया था। उन्हें लेने के लिए वह एयर पोर्ट पहुंचे थे। यहां वंदे भारत में उनका रिजर्वेशन था। लेकिन रिजर्वेशन में सीट अलग अलग होने पर उन्होंने जिनके साथ घटना हुई उनसे निवेदन किया कि उनकी सीट एक पीछे है हम सब लोग साथ है खाना भी खाना आप हमारी पीछे की सीट पर चले जाओ। इस पर उसने मना कर दिया ओर मुझे फर्जी विधायक बोला मेरे परिवार के साथ अभद्रता की। विधायक ने कहा आप लगातार जारी हो रहे सीसीटीवी फुटेज देख कर अंदाजा लगा सकते है कि वह लगातार मुझे अग्रेसिव कर रहा ओर मैं शान्ति से बात कर रहा हूं। विधायक ने कहा इसकी सूचना मेरे समर्थकों को कैसे लग गई यह नहीं पता मैने सोचा मेरे समर्थक मुझे लेने आए लेकिन वह आक्रोशित थे और मारपीट हो गई। उन्होंने कहा यह घटना दुर्भाग्यपूर्ण है ऐसा नहीं होना चाहिए थे। उन्होंने कहा मेरा पक्ष मीडिया ने नहीं रखा लेकिन अब लगातार वीडियो वायरल होने पर सब सामने आ रहा। उन्होंने कहा आप सब लोग वीडियो में देख सकते है मैं गलत नहीं हूं। समाजवादी पार्टी, कांग्रेस मुद्दा विहीन है इसलिए उन्होंने उसे बड़ा मुद्दा बनाकर मेरी छवि धूमिल कर दी। उन्होंने कहा बुरा भरा ट्रेन में मैने सुना उसके बाद भी मुझ पर ही आरोप लगाकर मुझे ही बदनाम किया। बबीना विधायक ने कहा कुछ राजनीतिक लोग है जो इस मामले को जबरन तूल ते रहे है। उन्होंने कहा कि जिनके साथ घटना हुई उनकी ओर मेरी फोन पर वार्ता हुई है उन्हें भी कष्ट है कि आखिर यह हो कैसे गया। विधायक ने कहा उन्हें पुलिस पर पूरा विश्वास है जांच में सब सामने आएगा कि आखिर कौन नेता है कौन पार्टी का व्यक्ति है जो मेरी छवि धूमिल कराने का प्रयास किया।





