झांसी। महर्षि वाल्मीकि सहकारी समिति लिमिटेड नगर निगम के सदस्य के लिए मतगणना सुबह से प्रारंभ हुई मतगणना समाप्त होने के बाद विजय हुए सदस्यों को निर्वाचन अधिकारी के द्वारा प्रमाण पत्र दिया गया महर्षि बाल्मीकि सहकारी समिति चुनाव के लिए आठ सदस्यों का गठन होना था जिसमें 131 वोट डालना थी मतगणना प्रारंभ होने के साथ-साथ प्रत्याशियों को वोट डालने के लिए कर्मचारी में उत्साह बना रहा और अपने प्रत्याशी को जिताने के लिए वोट मांगे गए उत्तर प्रदेशीय सफाई मजदूर संघ की टीम से 7 सदस्य विजई घोषित हुए वही एक सदस्य विपक्षी टीम से विजई घोषित हुआ जिसमें श्रीमती मिथिला को 9 वोट कुलदीप 17 कपिल 18 रामदास नो नरेश 21 श्रीमती मोहिनी 6 श्रीमती बीना 18 श्रीमती संगीता 8 विकास को 13 संतोष को 10 वोट मिले विजई हुए सदस्यों को जिला अध्यक्ष अशोक नेता जी द्वारा सम्मानित किया गया अध्यक्ष एवं उपसभापति चुनाव को लेकर संघ के सदस्यों में फुल बहुमत है एवं 7 सदस्य संघ की जीत चुके हैं मतगणना के दौरान एवं समाप्ति तक चुनाव अधिकारी सहित नवाबाद इंस्पेक्टर सहित चौकी प्रभारी एवं पुलिस बल मौजूद रहा
रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा





