झांसी। उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के तत्वावधान में दर्जनों शिक्षक जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचे। जहां उन्होंने मुख्यमंत्री संबोधित चौदह सूत्रीय मांग पत्र जिलाधिकारी को सौंपा ओर मांग पूरी करने की मांग की। गुरुवार को उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के तत्वावधान में जिलाध्यक्ष अजय यादव के नेतृत्व में दर्जनों शिक्षक हाथ में वैनर लेकर जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचे। यहां उन्होंने जमकर प्रदर्शन करते हुए मुख्यमंत्री के नाम संबोधित चौदह सूत्रीय मांग पत्र ज्ञापन सौंपा। इस दौरान उन्होंने मांग करते हुए बताया कि पुरानी पेंशन प्रणाली बहाल की जाए, भीषण गर्मी के चलते विद्यालय के समय के संचालन को पूर्व भी भांति सुबह सात बजे से बारह बजे तक किया जाए, शिक्षकों की पदोन्नति तथा प्रोन्नत वेतनमान प्रदान की जाए, स्थानांतरण की व्यवस्था प्रदान की जाए, सहित चौदह मांग पत्र देते हुए मांग पूरी करने की मांग की।
रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा






