झांसी। पूर्व केंद्रीय मंत्री प्रदीप जैन आदित्य के पुत्र कांग्रेस पार्टी के प्रवक्ता गौरव जैन नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी से मिले। उन्होंने कर्मचारियों की समस्याओं को लेकर एक ज्ञापन सौंपते हुए निस्तारण कराने की मांग की। सोमवार की देर रात कांग्रेस पार्टी के प्रवक्ता गौरव जैन ने प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए बताया कि वह नेता प्रतिपक्ष राहुल गाँधी से मिल कर उन्होंने आयुध निर्माणी (Ordinance Factory ) से जुड़ें हुए टेन्योर बेस्ड कर्मचारियों को ले जाकर उनकी DBW और CPW की समस्यायों से अवगत कराया। उन्होंने कहा कि किस तरह से केंद्र सरकार में टेन्योर बेस्ड के नाम पर कर्मचारियों का दोहन हो रहा है और सुरक्षा मानकों को नजरअंदाज करते हुए निर्धारित सीमा से अधिक कार्य करवाया जा रहा है।
इन्ही सभी मुद्दों को लेकर आवेदन दिया, राहुल गांधी ने निश्चित किया कि वह टेन्योर बेस्ड कर्मचारियों की आवाज बनेंगे और लोकसभा के पटल पर इन सभी मुद्दों की तरफ इस सरकार का ध्यान आकर्षित करवाएंगे।
रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा


