Home Uncategorized ऊषा हत्याकांड का चौबीस घंटे के अंदर खुलासा, हत्यारोपी गिरफ्तार, कपड़े से...

ऊषा हत्याकांड का चौबीस घंटे के अंदर खुलासा, हत्यारोपी गिरफ्तार, कपड़े से गला दबाकर की थी हत्या

27
0

झांसी। मऊरानीपुर के ग्राम बुरोरी में हुई 45 वर्षीय ऊषा रायकवार की हत्या के मामले से पुलिस ने चौबीस घंटे के अंदर पर्दाफाश करते हुए हत्यारोपि को गिरफ्तार कर घटना का खुलासा कर दिया है। घटना का कारण ऊषा द्वारा हत्यारोपी के घर परिवार में विवाद कराना ओर उसकी पत्नी व बच्चों को उससे अलग करवा देना बताया गया है। सोमवार को पुलिस लाइन में आयोजित पत्रकार वार्ता के दौरान पुलिस अधीक्षक ग्रामीण ने जानकारी बताया कि रविवार को पुलिस को सूचना मिली थी कि ग्राम बरोरी में ऊषा रायकवार की उसके घर के अंदर लाश पड़ी है। सूचना पर पहुंची पुलिस ओर फोरेंसिक टीम ने घटना स्थल का निरीक्षण कर साक्ष्य एकत्रित करते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में ऊषा की गला दबाने से हत्या सामने आई थी। इधर पुलिस ने जांच पड़ताल ओर सर्वेलेंस की मदद से गांव के रहने वाले एक संदिग्ध व्यक्ति जिसके मुंह पर नाखून से नौचने के निशान थे, उसे आज सियावरी नहर के पास से हिरासत में ले लिया। पुलिस ने संदिग्ध रफीक खान पुत्र पीर बक्स से गहराई से पूछताछ की तो उसने बताया कि उषा देवी उसके घर परिवार में क्लेश करवाती थी। ऊषा ने उसकी पत्नी ओर बच्चों ओर मां को उसके खिलाफ भड़का कर घर में बंटवारा करवा दिया था और इसी क्लेश के चलते उसकी पत्नी बच्चों को लेकर घर से चली गई थी। जिससे रफीक अवसाद में रहने लगा और उसने उषा को सबक सिखाने की ठान ली थी। घटना वाली रात रफीक छिप कर ऊषा के घर बाउंड्री फांद कर अंदर घर में घुस गया और कपड़े से उसका गला दबाकर हत्या कर दी। पुलिस ने आरोपी को जेल भेज दिया है। साथ ही ने रफीक की निशानदेही सेवह लाल कपड़ा बरामद कर लिया जिससे उषा का गला दबाया था।

रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here