झांसी। सीपरी बाजार थाना क्षेत्र के मसीहा गंज में आज सुबह उस समय हंगामा हो गया। जब एक गर्भवती महिला की उपचार के दौरान मौत हो गई। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मायके पक्ष का आरोप है कि महिला की मौत उत्पीड़न के चलते हुई है।
जानकारी के मुताबिक सीपरी बाजार के मसीहा गंज निवासी विपिन की पत्नी रोशनी गर्भवती होने पर उसका इलाज चल रहा था। ससुराल पक्ष के लोग ओर विपिन अपनी पत्नी को लेकर ग्वालियर इलाज कराने ले गया था। प्रसव के दौरान मौत हो गई। इसकी सूचना पर सदर बाजार के भट्टा गांव निवासी मायके पक्ष के लोग भी मसीहा गंज पहुंच गए। जहां सभी ने मिलकर ससुराल पक्ष के लोगों पर उसका उत्पीड़न करने का आरोप लगाया। हंगामे की सूचना पर मसीहा गंज चौकी प्रभारी सहित पुलिस बल मौके पर पहुंच गया। जहां जांच पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू कर दी। वही पुलिस काफी देर तक तो इसी असमंजस में रही कि आखिर मायके पक्ष के लोग कभी शव का पोस्टमार्टम कराने तथा कभी पोस्टमार्टम न कराने की बात करते रहे। करीब डेढ़ घंटे चले ड्रामे के बाद मायके पक्ष शव का पोस्टमार्टम कराने को तैयार हुए। पुलिस को लिखित सूचना मिलने के बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा






