
झांसी। विश्विद्यालय में छात्रों के मारपीट हंगामा जैसी घटनाएं थमने का नाम नही ले रही। अभी हॉस्टल में अव्यवस्थाओं को लेकर देर रात छात्र छात्राओं ने हंगामा काटा था। इसके बाद पत्रकारिता विभाग के छात्रों का दो दिन हंगामा चला। अभी यह मामला शांत भी नही हुआ कि विश्विद्यालय में जूनियर और सीनियर छात्रों में वाहन स्टेंड के पास मारपीट हो गई। वही एक पक्ष ने दूसरे पक्ष पर देशी तमंचा से खुलेआम फायरिंग कर दहशत फैलाने का आरोप लगाया है। सूचना पर जब तक पुलिस मौके पर पहुंची तब तक हमलावर सीनियर छात्र मौके से भाग निकले। पुलिस घायल छात्रों को लेकर मेडिकल परीक्षण के लिए ले गई।


जानकारी के मुताबिक जिला जालौन निवासी प्रियांदु प्रताप सिंह ने बताया कि वह अपने भाई साहिल के साथ झांसी विश्विद्यालय में पढ़ाई कर रहा है। प्रियांदू बी टेक फाइनल का छात्र है, ओर साहिल एमबीए प्रथम वर्ष का छात्र है। प्रियांडू ओर साहिल का आरोप है कि गत रोज विश्विद्यालय में पढ़ने वाले सीनियर छात्रों ने उसके भाई के साथ रैगिंग जैसी घटनाएं की।उन्होंने बताया कि आज वह दोनो भाई विश्विद्यालय में पढ़ रहे थे। तभी सीनियर छात्रों का फोन आया कि बाहर आप बात करनी है। उन्होंने बताया कि जैसे ही वह दोनो कोलेज से बाहर निकले तभी सीनियर छात्रों ने लाठी डंडा बेल्ट से उनकी मारपीट कर दी और देश तमंचे से हवाई फायरिंग की जिसमे वह बाल बाल बच गया। घटना को लेकर वहां भगदड़ मच गई। इधर सूचना मिलते ही जैसे ही मौके पर पहुंची तभी हमलावर छात्र भाग निकले। घटना में घायल छात्र दोनो भाईयो को लेकर पुलिस मेडिकल कोलेज पहुंची जहां उनका मेडिकल परीक्षण कराया जा रहा है।
रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा






