Home उत्तर प्रदेश उप्र माध्यमिक शिक्षक संघ ने सात सूत्रीय मांगों को लेकर सौंपा ज्ञापन

उप्र माध्यमिक शिक्षक संघ ने सात सूत्रीय मांगों को लेकर सौंपा ज्ञापन

25
0

झांसी। शिक्षकों की लंबित पड़ी समस्याओं का समाधान न होने पर उप्र माध्यमिक शिक्षक संघ ने जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय परिसर पर धरना प्रदर्शन कर सात सूत्रीय मांग पत्र ज्ञापन सौंपा। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ के तत्वावधान में जिला मंत्री शिशुपाल यादव के नेतृत्व में आज शिक्षकों ने जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय में धरना प्रदर्शन कर अपनी लंबित पड़ी समस्याओं का निस्तारण करने की मांग करते हुए ज्ञापन दिया।ज्ञापन में बताया गया की जनपद के अध्यापकों के अवशेष देययक जो कार्यालय स्तर पर कई वर्षों से लंबित पड़े है उनका निस्तारण किया जाए। शिक्षकों की वर्ष 2021=22 की लेखा पर्ची जारी की जाए एवम एनसीपी एस खाता धारकों की पासबुक पूर्ण कर लेखाधिकारी द्वारा प्रति हस्ताक्षरित कराया जाए। नव नियुक्त अध्यापकों के शिक्षित अभिलेखों का सत्यापन के उपरांत वेतन निर्गत किया जाए। वर्ष 2020 का भुगतान कराया जाए। प्राइमरी बालिका विद्यालयों का दो माह से भुगतान नहीं किया गया इसे कराया जाए। एनपीएस से आच्छादित शिक्षकों की सेवा नियुक्ति के बाद दो साल से देयकों का भुगतान नहीं किया गया है उस भुगतान को कराया जाए। उन्होंने ज्ञापन के माध्यम से चेतावनी दी है अगर उनकी मांगे जल्द से जल्द नही मानी गई तो संगठन को बड़ा आंदोलन करना पड़ेगा। इस दौरान नरेंद्र पस्तोर, मिलन गुप्ता, प्रवीन चंद्र तिवारी, शिशुपाल, राजेंद्र पटसरिया, दिनेश प्रधान, अर्चना नामदेव, डॉक्टर पूनम, अशोक तिवारी, रुबीना खान आदि मौजूद रहे।

रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here