झांसी। दो साल पूर्व छात्रा द्वारा आत्महत्या करने के मामले में कई दिनों तक चर्चाओं में आया चर्चित स्कूल के बिगड़ैल छात्रों ने एक छात्र पर लाठी डंडा और धारदार हथियार से हमला कर दिया। इस हमले में उसे बचाने आए छात्र का पिता और मामा घायल हो गए। जिन्हे उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया।जानकारी के मुताबिक उन्नाव गेट बाहर निवासी मनोज यादव ने जानकारी देते हुए बताया की उसका पुत्र शिवपुरी रोड स्थित एक स्कूल में पढ़ता है। उसी स्कूल में पढ़ने वाले कुछ छात्र उसके पुत्र से रंजिश रखते है। इसी बात को लेकर कुछ दिन पूर्व उसके पुत्र को स्कूल के गेट पर धमकाया भी था। मनोज का आरोप है की रविवार को उसका पुत्र आवास विकास केके पूरी कॉलोनी अपने मामा के घर गया था। तभी वही छात्र हाथों में लाठी डंडा और सरिया लेकर पहुंच ओर उसे मारपीट करने पर आमादा हो गए। उसकी सूचना मिलने पर वह मौके पर पहुंचा तो छात्रों ने उस पर भी हमला कर दिया। हमने में उसे सर व हाथ में गंभीर चोट आई है। पुलिस ने घटना ने घायल का जिला अस्पताल में उपचार कराते हुए कार्यवाही शुरू कर दी है। आपको बता दे की यह वही चर्चित स्कूल है जिसमे पढ़ने वाली एक छात्रा ने दो वर्ष पूर्व आत्महत्या कर ली थी। जिसको लेकर स्कूल काफी सुर्खियों में रहा था।
रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा






