Home Uncategorized गणपति बप्पा मोरया के जयकारों से गूंजा उन्नाव गेट नव युवक...

गणपति बप्पा मोरया के जयकारों से गूंजा उन्नाव गेट नव युवक गणेश उत्सव समिति ने भंडारे में हजारों श्रद्धालुओं को कराया प्रसाद ग्रहण

138
0

 

झांसी। उन्नाव गेट अंदर नव युवक गणेश उत्सव समिति द्वारा गणेश चतुर्थी के पावन अवसर पर भव्य भंडारे का आयोजन किया गया। कई वर्षों से समिति द्वारा गणेश प्रतिमा की भव्य सजावट की परंपरा निभाई जा रही है। इस वर्ष भी आकर्षक श्रृंगार और रोशनी से सजे पंडाल ने भक्तों का मन मोह लिया।

 

सुबह से ही गणेश भगवान के दर्शन के लिए भक्तों की लंबी कतारें लग गईं। “गणपति बप्पा मोरया, मंगल मूर्ति मोरया” के जयकारों से पूरा वातावरण गूंज उठा। भक्ति और आस्था से सराबोर इस आयोजन में श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण कर उत्सव की खुशियाँ साझा कीं।

भंडारे में समिति के वरिष्ठ सदस्य प्रेम नारायण कोष्टा, युवा सदस्य बृजेंद्र कोष्टा एडवोकेट, राहुल कोष्टा (पत्रकार),विनोद केशरी, नरेंद्र केशरी, मुकुल लिखे, विकास लिखार, हेमंत कोष्टा, अतुल केशरी, अर्पित केशरी, सुनील कोष्टा, संतोष केशरी, शिवम उर्फ टोपे, राहुल मेडिकल, सुभाष कोष्टा, आयुष केशरी, मनीष कोष्टा, रवि कोष्टा, अनिकेत केशरी, गिरीश उर्फ सुजुका, निखिल पूरी, आकाश उर्फ तोते सहित बड़ी संख्या में समाजजन और श्रद्धालु उपस्थित रहे।

 

समिति पदाधिकारियों ने बताया कि गणेशोत्सव न सिर्फ धार्मिक आस्था का प्रतीक है बल्कि समाज में भाईचारा और एकता को मजबूत करने का माध्यम भी है। उन्होंने संकल्प लिया कि आने वाले वर्षों में उत्सव को और अधिक भव्य और यादगार बनाया जाएगा।

रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here