झांसी। शिवपुरी रक्सा हाइवे पर देर रात अज्ञात वाहन ने एक बाइक सवार को रौंद डाला। जिससे उसकी मौके पर मौत हो गई। मृतक की पहचान नहीं हो सकी। वही रौंदने वाला वाहन भी चालक मौके से लेकर फरार हो गया। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर कार्यवाही करते हुए उसकी पहचान कराने का प्रयास कर रही है। जानकारी के मुताबिक सीपरी बाजार थाना क्षेत्र के ग्वालियर रोड से शिवपुरी रक्सा जाने वाले मार्ग पर स्थित विनोद ढाबा के नजदीक देर रात बाइक से जा रहे एक युवक को पीछे से आ रहे अज्ञात वाहन ने जोरदार टक्कर मार दी। जिससे बाइक सवार जमीन पर गिर पड़ा और टक्कर मारने वाला वाहन चालक उसे रौंदते हुए भाग निकला। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतक की पहचान कराने का काफी प्रयास किया। लेकिन उसकी पहचान नहीं हो सकी।
रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा






