

झांसी। एसएसपी बीबीजीटीएस ने देर रात कानून व्यवस्था को चुस्त दुरुस्त रखने के लिए विश्विद्यालय ओर पण्डवा चौकी प्रभारियों को बदलते हुए पुलिस लाइन में तैनात 84 दरोगाओं को जनपद के थानों में नई तैनाती दी है। सूची में देखे किस दरोगा को किस थाने में मिली तैनाती।



