Home उत्तर प्रदेश समाज जोड़ो अभियान के तहत ग्रामीण क्षेत्र में इकाई गठित

समाज जोड़ो अभियान के तहत ग्रामीण क्षेत्र में इकाई गठित

25
0

झांसी। अ.भा. स्वर्णकार संघ की ग्रामीण इकाई गठित कर सभी नव नियुक्त पदाधिकारियों को उनके कार्यक्षेत्र की जिम्मेदारी दी गई। अखिल भारतीय स्वर्णकार संघ के प्रदेश अध्यक्ष सत्यनारायण सेठ के दिशा निर्देश पर गांव-गांव जिला जिला समाज जोड़ो अभियान के तहत बुंदेलखंड प्रभारी राघव वर्मा के नेतृत्व में आज झांसी जनपद के मौठ का दौरा किया गया जिसमें सर्वप्रथम मौठ पहुंचकर झांसी जिला अध्यक्ष राजेंद्र सोनी राजू सिंगर वाले,जिला महामंत्री दिलीप सोनी औजार वाले,डॉ विवेक वर्मा,कुलदीप कौशल ने सर्व समाज के स्वर्णकार बंधुवर को एकत्रित किया | जिसमें विवेक सोनी को जिला सचिव,सुमित सोनी खिरिया वाले को नगर अध्यक्ष,अशोक सोनी अमरा बाले नगर महामंत्री,प्रमोद सोनी को वरिष्ठ उपाध्यक्ष,अर्पित सोनी को उपाध्यक्ष,सुशील सोनी को कोषाध्यक्ष पद की जिम्मेदारी दी गई। इस अवसर पर लखन सोनी,लक्ष्मण सोनी,प्रवेश सोनी, संजू सोनी,राजेश सोनी,मानवेंद्र सोनी आदि समाज के बंधुवर एकत्र हुए एवं सर्वस्वर्णकार समाज के उत्थान एवं व्यापार की दृष्टि से स्वर्णकार संघ के नेतृत्व मे एकजुट होकर कार्य करने का संकल्प लिया। उपस्थित सभी बुजुर्गों का सम्मान एवं अतिथियों का सम्मान किया। गया सभी का आभार नगर महामंत्री अशोक सोनी अमरा बाले ने व्यक्त किया।

रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here