
झांसी। शिवपुरी राजमार्ग पर पेट्रोल पंप के पीछे खाली पड़े प्लाट में अज्ञात शव मिलने से सनसनी फैल गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल कर उसकी शिनाख्त कराने का प्रयास किया। लेकिन इसकी शिनाख्त नहीं हो सकी। रक्सा थाना प्रभारी परमेंद्र सिंह के मुताबिक आज देर शाम सूचना मिली कि रक्सा थाना क्षेत्र अंतर्गत टोल प्लाजा के पास शिवपुरी हाइवे पर रिलायंस पेट्रोल पंप के पीछे के एक खाली प्लाट पड़ा है। इस प्लाट में एक युवक मृत अवस्था में पड़ा है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर कार्यवाही शुरू कर दी है। उन्होंने बताया कि मृतक की पहचान कराने का काफी प्रयास किया गया लेकिन उसकी पहचान नहीं हो सकी।
रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा






