Home उत्तर प्रदेश किस नियम के तहत जेडीए ने इस बेसमेंट को बनाने की दी...

किस नियम के तहत जेडीए ने इस बेसमेंट को बनाने की दी अनुमति, दो बार हो चुका निरीक्षण

26
0

झांसी। शहर को अतिक्रमण की आगोश में कराने का सबसे बड़ा जिम्मेदार जेडीए को बताया जाता है। अकसर आरोप लगते है जेडीए विभाग की मिली भगत हो जाए तो कितनी भी बड़ी इमारत बना लो कोई रोकटोक करने वाला नहीं।बेसमेंट बनाने के कई नियम होते ओर इन नियमों को पूरा करने के बावजूद भी बेसमेंट किसी भी दीवाल से कितनी दूरी पर बेसमेंट खोदा जा सकता है। ऐसे कई नियम होते है। लेकिन सीपरी बाजार क्षेत्र में इन दिनों कई भवनों का निर्माण कार्य सारे नियम कानून ताक पर रख कर किए जा रहे ओर जिम्मेदार विभाग जेडीए मौन बना हुआ है।जानकारी के मुताबिक सीपरी बाजार के होटल हाईवे और मॉडल शॉप के बीच रोड से लगा हुआ एक बेसमेंट बनाया जा रहा है। सूत्र बताते है बेसमेंट बनाने वाले व्यक्ति ने कोई भी नियम कानून का पालन नहीं किया। जेसीबी मशीन से बेसमेंट खुदवा कर अब उसमे व्यवसाई के लिए निर्माण कार्य कराया जा रहा। बताया जा रहा की जेडीए विभाग से दो बार निरीक्षण हो चुका। लेकिन नियम को ताक पर रख कर बनाने वाले इस बेसमेंट के खिलाफ कोई कार्यवाही नहीं की गई। विभाग की उदासीनता और निरीक्षण कही न कही मिली भगत दर्शाता है।

रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here