Home उत्तर प्रदेश बादाम शेक ठेके की आड़ में महिलाओं युवतियों की बनाता था वीडियो,...

बादाम शेक ठेके की आड़ में महिलाओं युवतियों की बनाता था वीडियो, तीन युवतियों ने पकड़ ली खबर

27
0

झांसी। कानून व्यवस्था और बाहरी असमाजिक तत्वों पर नजर रखने और उनका सत्यापन करने के लिए प्रदेश मुख्यालय से लगातार अभियान चलाए जाने के निर्देश दिए जाते है। इन सब निर्देशों के बावजूद बाहरी लोगों द्वारा जनपद के विभिन्न इलाकों में ठेला गुमटी लगाकर समाज विरोधी क्रियाकलाप भी किए जा रहे। ऐसा नहीं की यह समाज विरोधी क्रिया कलाप सभी करते है। इनमे से कुछ बाहरी लोग अपनी मजबूरी परिवार का भरण पोषण करने के लिए ठेला गुमटी लगाकर व्यापार कर रहे। लेकिन कुछ अपराधिक मानसिकता वाले लोग भी इन छोटे छोटे व्यापार की आड़ में समाज विरोधी कार्य कर रहे है। ऐसा ही प्रकरण बुधवार की शाम को प्रकाश में आया। जहां तीन युवतियों ने एक बादाम शेक का ठेला लगाने वाले युवक की जमकर खबर ले डाली। युवतियों का हंगामा देख वहां भीड़ लग गई और लोगों ने इसका वीडियो बनाकर शोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। एक एनजीओ ने जिला प्रशासन से ऐसे मानसिकता वाले लोगों को चिन्हित कर कार्यवाही की मांग की है।मामला बुंदेलखंड महाविधालय चौराहा स्थित हनुमान मंदिर क्रोस लगने वाले बादाम शेक ठेके का है। बताया जा रहा है कि यह ठेके वाला युवतियों की अपने मोबाइल से चोरी छिपे वीडियो बनाकर उसे शोशल मीडिया पर वायरल करता है। एनजीओ ने आरोप लगाया है कि यह युवतियों की वीडियो बनाकर एडिट कर उसे अश्लील बनाकर पोस्ट करता है। बुधवार की शाम तीन युवतियों ने इस बादाम शेक वाले को मोबाइल से वीडियो बनाते हुए देख लिया और उसे पकड़ कर जमकर खबर लेते हुए खरी खोटी सुनाई। युवतियों का शोर शराबा सुनकर आस पास के लोग मौके पर आ गए और बादाम शेक वाले का इस कृत्य पर उससे माफी मांगने का वीडियो बनाकर शोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। एनजीओ ने जिला प्रशासन से मांग करते हुए कहा है कि ऐसे लोगों को चिन्हित कर कार्यवाही करें।

रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here