Home उत्तर प्रदेश एसएसपी के निर्देशन मे अवैध शराब के खिलाफ चला ताबड़तोड अभियान, हजारों...

एसएसपी के निर्देशन मे अवैध शराब के खिलाफ चला ताबड़तोड अभियान, हजारों लीटर शराब बरामद, लहन नष्ट किया

21
0

झांसी। एसएसपी के निर्देशन मे अवैध शराब के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत झांसी की रक्सा थाना, आबकारी ओर मध्य प्रदेश पुलिस का सहयोग लेकर बॉर्डर पर अवैध शराब बनाने और बेचने के अड्डों पर छापेमारी की गई। इस दौरान दर्जन भर अभियुक्त गिरफ्तार किए गए। भारी मात्रा में अवैध शराब बरामद करते हुए हजारों लीटर लहन नष्ट किया गया। पकड़े गए अभियुक्तों के खिलाफ संपत्ति जब्ती करण की कार्यवाही भी की जाएगी। जानकारी के मुताबिक वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक झाँसी शिवहरी मीना के कुशल निर्देशन में जनपद में अवैध शराब निष्कर्षण, बिक्री एवं परिवहन के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में विभिन्न थानान्तर्गत अवैध शराब कारोबारियों के विरुद्ध की जा रही कार्यवाही के क्रम में करीब 1620 लीटर कच्चा शराब बरामद की गयी। कुल 12 हजार लीटर लहन नष्ट करते हुए इस कृत्य में सम्मिलित 10 अभियुक्तो को गिरफ्तार कर विधिक कार्यवाही की गयी। उल्लेखनीय है कि यह अभियान झाँसी पुलिस, म0प्र0 पुलिस एवं आबकारी विभाग की संयुक्त टीम द्वारा निरन्तर चलाया जा रहा है। इसमें संलिप्त अपराधियो के विरूद्ध गुण्डा/गैगेस्टर/एनएसए/14(1) की कार्यवाही भी प्रचलित है।

रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here