Home उत्तर प्रदेश एसएसपी झाँसी के निर्देशन में समस्त थानान्तर्गत झाँसी पुलिस द्वारा फ्लैग मार्च,...

एसएसपी झाँसी के निर्देशन में समस्त थानान्तर्गत झाँसी पुलिस द्वारा फ्लैग मार्च, रुट मार्च कर आमजन को कराया गया सुरक्षा का अहसास असमाजिक तत्वों पर ड्रोन कैमरों से रखी जा रही सतर्क नजर

21
0

झांसी। होली ओर शब ए बारात त्योहारों पर सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर एसएसपी के निर्देशन मे जनपद के समस्त थाना प्रभारियों ने पुलिस बल के साथ पैदल गस्त कर ड्रोन कैमरे से नजर रखी। साथ ही अराजक तत्वों को चेतावनी दी गई। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शिवहरी मीना के निर्देशन में जनपद के समस्त थाना क्षेत्रान्तर्गत पुलिस द्वारा फ्लैग मार्च, रुट मार्च कर असमाजिक तत्वों को चेतावनी व आमजन को सुरक्षा का भरोसा दिया गया तथा असमाजिक तत्वों पर ड्रोन कैमरों से सतर्क नजर रखी जा रही है। इसी क्रम में प्रभारी निरीक्षक थाना बरुआसागर द्वारा पर्याप्त पुलिस बल के साथ कस्वा बरुआसागर में पैदल मार्च किया गया तथा सम्पूर्ण कस्वा बरुआसागर में ड्रोन कैमरे की मदद से असमाजिक तत्वों, हुड़दंग करने वाले शरारती तत्वों पर विशेष नजर रखी जा रही है। पैदल मार्च के दौरान होली को हर्षोल्लास एवं इबादत के शव-ए- बारात आदि त्योहारों को मनाने की अपील की गई तथा हुड़दंग आदि करने वाले लोगों के विरुद्ध नियमानुसार कार्यवाही की चेतावनी दी गयी ।

रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here