झांसी। एसएसपी शिवहरि मीना के निर्देशन मे चलाए जा रहे अपराध और अपराधियों के खिलाफ अभियान के तहत आज चोरी का माल खरीदने वाले एक सैंकड़ा से अधिक कबाड़ियो की दुकानों की तलाशी ली गई और उन्हे हिदायत दी की वह चोरी का माल न खरीदे अगर चोरी का माल फरोख्त करते मिले तो कठोर कार्यवाही की जाएगी। वही दो अलग अलग थानों की पुलिस ने बलात्कार के मामले में फरार चल रहे आरोपी तथा एक शातिर अपराधी तमंचा कारतूस सहित दबोच लिया।जानकारी के मुताबिक वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक झाँसी शिवहरी मीनाद्वारा जनपद के चोरी की घटनाओं पर प्रभावी अंकुश लगाने हेतु समस्त थाना क्षेत्रान्तर्गत 12:00 बजे से 14:00 बजे तक विशेष अभियान चलाकर कबाड़ की दुकानों की सघन चेकिंग कराई गयी। आज दिनांक 24-08-2022 को जनपद की लगभग 148 कबाड़ की दुकानों को चेक किया गया तथा चेकिंग के दौरान सभी को हिदायत दी गयी कि कोई भी चोरी के सामानों की खरीद फरोख्त में संलिप्त पाया जायेगा तो उसके विरुद्ध कठोर विधिक कार्यवाही अमल में लायी जाएगी। अभियान निरंतर आगे भी जारी रहेगा। वही थाना बड़ागांव पुलिस ने नाबालिग से दुष्कर्म करने के आरोप में फरार चल रहे आरोपी सदानंद साहू निवासी तकिया पुरा को गिरफ्तार कर लिया। वही थाना सरकार पुलिस ने दुष्कर्म के मामले में फरार चल रहे आरोपी मुबीन खान निवासी ग्राम धनाई को गिरफ्तार कर लिया। वही सीपरी बाजार थाना पुलिस ने देर रात गस्त के दौरान शातिर अपराधी ग्राम बूढ़ा भोजला निवासी छोटे राजा को एक तमंचा दो जिंदा कारतूस सहित दबोच लिया। पुलिस ने सभी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उन्हे जेल भेज दिया है।
रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा






