झांसी। अपराध और अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत एरच थाना पुलिस ने दो शातिर चोरों को एक बाइक, दो तमंचा कारतूस सहित गिरफ्तार कर लिया। वही रक्सा थाना पुलिस ने दो मादक पदार्थ तस्करों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से दो किलो से अधिक गांजा बरामद कर लिया। एसएसपी शिवहरी मीना के निर्देशन मे अपराध और अपराधी के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत एरच थाना पुलिस ने तहरौली के ग्राम सेतिया निवासी निर्मल पटेल और उसके साथी गुरसराय निवासी राघवेंद्र को चोरी की सोलर प्लेट एक बाइक दो तमंचा चार कारतूस सहित गिरफ्तार कर लिया। वही रक्सा थाना प्रभारी जितेंद्र सिंह तक्ख् र ने पाल कॉलोनी निवासी मनीष अहिरवार और मसीहा गंज निवासी चंदन को दो किलो दो सौ ग्राम अवैध गांजा ले जाते हुए गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने दोनो के विरुद्ध अभियोग पंजीकृत कर उन्हे जेल भेज दिया है।
रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा






