Home उत्तर प्रदेश अमृत महोत्सव सरोवर योजना अंतर्गत बना बिजौली तालाब ओर पार्क चीख चीख...

अमृत महोत्सव सरोवर योजना अंतर्गत बना बिजौली तालाब ओर पार्क चीख चीख कर दे रहा भ्रष्टाचार की दुहाई, सरकार के पैसे का हुआ दुरुपयोग, कोई देखने वाला नहीं

25
0

झांसी। एक ओर जहां उत्तर प्रदेश की सरकार विकास के लिए स्मार्ट सिटी योजना हो या अमृत सरोवर महोत्सव योजना। सभी पर झोला भर कर पैसा दे रही है। सरकार के खाते से आए पैसे का विकास कार्य तो हुआ लेकिन वह विकास कार्य कैसा हुआ, इसकी दुहाई चीख चीख कर दे रहा बिजौली स्थित तालाब ओर पार्क। इस तालाब ओर पार्क के सौंदर्यकरण को लाखों रुपया पास किया गया। लेकिन इसके उद्घाटन के अभी एक वर्ष भी नहीं गुजरा ओर इसकी हालत देखने में ऐसी है जैसे वर्षों पुराना पार्क हो। सरकार के लाखों रुपया लगने के बाद यहां किसी जिम्मेदार ने आकर निरीक्षण करना भी मुनासिब नहीं समझा। लाखों कीमत से बने इस पार्क ओर तालाब जो सौंदर्य कर्ण के लिए बनाया गया वह किसी भूत बंगला या कब्रिस्तान से कम नहीं लग रहा है। यहां लोग घूमने आने से इसकी दुर्दशा देख डर रहे है। बिजौली क्षेत्र स्थित तालाब ओर पार्क का सौंदर्यकरण का उद्घाटन 12 मार्च 2024 को नगर विकास मंत्री के कर कमलों द्वारा किया गया। यहां के स्थानीय पार्षद ने जानकारी देते हुए बताया कि यहां के लोगों को घूमने ओर उनके मनोरंजन के लिए 893 लाख कीमत से इनका जीर्णोद्वार किया गया था। लेकिन अभी पूरा एक वर्ष भी नहीं गुजरा यहां की हालत दर से बदतर हो गई है। यहां पार्क की सुरक्षा में लगे दरवाजे, फव्वारे, कुर्सियां, लाइट ओर जीर्ण शीर्ण फर्श सब कुछ उखड़ गया है। उन्होंने आरोप लगाया कि उच्च क्वालिटी से कार्य नहीं किया गया साथ ही उनका कहना है कि यहां कोई भी अधिकारी इसकी सुध लेने तक नहीं आ रहा है। उन्होंने इसमें भ्रष्टचार का आरोप लगाते हुए पार्क ओर तालाब का पुनः जीर्णोद्वार कराने की मांग की है।

रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here