Home उत्तर प्रदेश वृद्धावस्था /किसान पेंशन के अन्तर्गत लाभार्थी अपना आधार नम्बर को अपने बैंक...

वृद्धावस्था /किसान पेंशन के अन्तर्गत लाभार्थी अपना आधार नम्बर को अपने बैंक खाते से लिंक करायें

23
0

झांसी। जिला समाज कल्याण अधिकारी बिपिन कुमार यादव ने समाज कल्याण विभाग द्वारा संचालित वृद्धावस्था / किसान पेंशन योजना के अन्तर्गत पेंशन प्राप्त कर रहे लाभार्थियों को सूचित किया है कि विभाग द्वारा प्रत्येक लाभार्थी को अपना आधार नम्बर बैंक खाता से लिंक कराये जाने के निर्देश प्रदान किये गये हैं। उक्त के अनुपालन में समस्त पेंशनर अपना-अपना आधार नम्बर अपना बैंक खाते से लिंक कराना सुनिश्चित करें । आधार नम्बर बैंक खाते से लिंक न होने की दशा में वित्तीय वर्ष 2022-23 की प्रथम तिमाही की धनराशि विभाग द्वारा रोक दी जायेगी । उन्होने यह भी अवगत कराया है कि समस्त वृद्धावस्था पेंशन हेतु अपनी पासबुक आधार नम्बर एवं मो0न0 की छायाप्रति अपनी ग्राम पंचायत / विकासखण्ड / तहसील कार्यालय अथवा सीधे जिला समाज कल्याण अधिकारी कार्यालय झांसी में तत्काल जमा कर दे ताकि सम्बन्धित लाभार्थी के आधार नम्बर का शत्-प्रतिशत प्रमाणीकरण हो सके। बैंक से आधार नम्बर लिंक होने एवं प्रमाणीकरण होने के पश्चात ही वित्तीय वर्ष 2022-23 के प्रथम तिमाही की धनराशि विभाग द्वारा अन्तरण की कार्यवाही की जायेगी।

रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here