झांसी। बेखौफ दबंगों ने एक परिवार पर जमकर उत्पात मचाते हुए मारपीट कर दी। पीड़ित परिवार ने पुलिस में शिकायत की तो दबंगों ने फिर पीटा। बेखौफ दबंगों के उत्पात से पीड़ित परिवार डरा हुआ है। उसने आज एसएसपी कार्यालय पहुंच कर न्याय की गुहार लगाते हुए शिकायती पत्र दिया। साथ ही दबंगई के वीडियो फुटेज भी सौंपे। एरच थाना क्षेत्र के जुझार पुरा निवासी रोशन सिंह पुत्र स्व. वाला दीन ने एसएसपी को शिकायती पत्र देते हुए बताया कि गांव में रहने वाले दबंगों लोग अपना बर्चस्व कायम करने के लिए लोगों के साथ आए दिन मारपीट जैसी घटनाएं करते रहते है। उसका आरोप है कि दो फरवरी को दबंगों ने उसके घर में घुसकर लाठी डंडा से लैस होकर परिजनों पर हमला कर दिया। जिसमें उसके भाई, पत्नी ओर परिवार के लोग घायल हो गए। साथ ही तमंचे से फायरिंग कर दहशत फैला कर भाग गए। इस घटना की शिकायत करने वह थाने पहुंचे तो पुलिस ने साधारण धाराओं में मामला दर्ज किया। उनका आरोप है कि अगले दिन उसके घर की महिलाएं सार्वजनिक स्थान पर लगे हैंडपंप पर पानी भरने गई तो दबंगों ने उन्हें रोक लिया और लाठी डंडों से मारपीट कर मटके फोड़ दिए साथ ही महिलाओं को पीटा ओर अश्लील हरकत की। जिसकी वीडियो भी वायरल हो रही। इसके बाद भी संबंधित थाना पुलिस कोई कार्यवाही नहीं कर रही है। पीड़ित ने वीडियो फुटेज ओर शिकायती पत्र देते हुए कार्यवाही की मांग की है।
रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा






