Home उत्तर प्रदेश गरीबों के मकान तोड़े जाना अवैधानिक : प्रदीप जैन आदित्य

गरीबों के मकान तोड़े जाना अवैधानिक : प्रदीप जैन आदित्य

22
0

झांसी। आज सदर बाजार क्षेत्र के अंतर्गत कुंज वाटिका विभाग घर के पीछे पिछले 100 वर्षों से निवास कर रहे लोगों ने आज सदर बाजार कैंट के अधिकारियों द्वारा उन्हें वेघर किए जाने तथा 23 अप्रैल की अंतिम तिथि निर्धारित कर तिथि उपरांत उनके मकान तोड़े जाने से बचाने हेतु जिलाधिकारी को पत्र सोपा तदोपरांत पूर्व केंद्रीय मंत्री प्रदीप जैन आदित्य के नेतृत्व में कांग्रेस जनों ने सदर बाजार कैंट के प्रभारी अधिकारियों तथा सदर बाजार कैंट प्रभारी बबीना कैंट सीईओ रोहित सिंह तथा भोपाल ऑफिस के डीईओ अखिल कुमार से दुरभाष पर वार्ता कर लोगों की समस्याओं से अवगत कराया। प्रतिनिधि मंडल में नि प्रदेश सचिव मनीराम कुशवाहा, शहर अध्यक्ष मनोज गुप्ता, रईस पत्रकार आदि ने लोगों की समस्याओं के निराकरण के लिए अपना पक्ष रखा। इस अवसर पर पूर्व केंद्रीय मंत्री प्रदीप जैन आदित्य ने कहा कि उक्त जमीन पर सैकड़ो वर्षों से निवास कर रहे लोगों को बेघर किया जाना देश के कानून में नहीं है, और यह असंवैधानिक है, जो लोग बरसों से कैंट बोर्ड को हाउस टैक्स, बिजली के बिल, नल के बिल तथा अन्य सभी सरकारी देय उक्त उपरोक्त निवास हेतु दिए जा रहे हैं। कैंट बोर्ड तुरंत अपनी कार्रवाई पर रोक लगाए।अन्यथा कांग्रेस आंदोलन करने को बाध्य होगी।

रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here