झांसी। देश के कई राज्यों से अपराधिक मामलों में जेल जा चुके नटवर लाल की दबंगई पर लगाम कसने में नाकाम पुलिस की कार्यप्रणाणी का फायदा उठाकर नटवर लाल ने एक गैंग तैयार कर ली और अब लगातार अवैध कब्जा किए जा रहा है। जिसकी शिकायत लेकर आधा दर्जन महिलाए नवाबाद थाना पहुंची।चित्रा चौराहा निवासी ज्योति पुत्री रमेश ने एसएसपी और नवाबाद थाना पहुंच कर शिकायती पत्र देते हुए बताया की नटवर लाल राजा भदौरिया रेलवे स्टेशन के सामने बने सेंटर प्लेस पर लगातार कब्जा कर रहा है। उस नटवर लाल ने एक पूरी गैंग बना कर अब लगातार कब्जा करना शुरू कर दिया है। पीड़िता ने बताया की राजा भदौरिया और उसके गुर्गों ने उसकी दुकान पर अवैध रूप से दबंगई के बल पर कब्जा कर लिया। जब उन्होंने विरोध किया राजा भदौरिया और उसके गुर्गों ने उनसे अवैध रूपयो की मांग की ओर धमकी दी अगर रुपए नही दिए तो जान से खत्म कर देंगे। पीड़िता ने पुलिस से कार्यवाही की मांग की है। मालूम हो की यह वही नटवर लाल है, जो लगातार फरार चल रहा था और नवाबाद पुलिस उसे गिरफ्तार नही कर रही थी यहां तक की यह नटवर लाल को जब उत्तर प्रदेश की पुलिस खोज रही थी उस समय वह आराम से कुर्सी पर नवाबाद थाना मे बैठा था और मूंछों तान मारकर चला गया था।
रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा






