Home उत्तर प्रदेश उमेश साहू ने भारी जनसमूह के साथ अंतिम दिन झोंकी तागत

उमेश साहू ने भारी जनसमूह के साथ अंतिम दिन झोंकी तागत

25
0

झांसी। नगर निगम मतदान के नजदीक आ रहे समय पर प्रचार प्रसार के आखिरी दिन प्रत्याशियों ने जमकर ताकत झोंक दी। वार्ड नंबर 15 से निर्दलीय प्रत्याशी उमेश साहू चुनाव चिन्ह तराजू ने भारी भरकर जनता के साथ जनसंपर्क कर ताकत झोंक दी।मंगलवार को वार्ड नंबर 15 से निर्दलीय प्रत्याशी उमेश साहू ने भारी जनसमूह के साथ अंतिम दिन झोंकी तागत जनसंपर्क के दौरान कहा की वह जनता के लिए चौबीस घंटे समर्पित रहेंगे। जनता से उन्हे भरपूर आशीर्वाद दिया तो वह चहुमुखी विकास करेंगे।

रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/ गोलू महाराज

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here