Home उत्तर प्रदेश नहर में नहाने गये दो युवक तेज बहाव में डूबे एक की...

नहर में नहाने गये दो युवक तेज बहाव में डूबे एक की मौत एक को जिंदा बचाया गया खबर लिखे जाने तक पुलिस का रेस्क्यू ऑपरेशन जारी था

25
0

झांसी। राजघाट नहर में नहाने गये चार युवकों में से दो नहर के तेज बहाव में बह गए जिसमें से एक को आस पास के लोगों ने बड़ी मशक्कत के बाद निकाल लिया लेकिन दूसरा युवक नहर के तेज बहाव में बह गया सूचना पाकर थाना प्रेम नगर एस ओ समेत बिजौली पुलिस मौके पर पहुंची और डूबे हुए युवक की गोताखोरों की मदद से तलाश तेज़ कर दी इसी बीच खबर मिली कि डूबे हुए युवक का शव रक्सा थाना क्षेत्र के अठोदना नहर कट में फंसा हुआ है तो पुलिस ने जेसीबी मशीन एंव गोताखोरों की मदद से शव निकालने के प्रयास तेज कर दिए खबर लिखे जाने तक पुलिस का रेस्क्यू ऑपरेशन जारी था मामला थाना प्रेम नगर क्षेत्र के नयागांव का है सभी युवा थाना सीपरी बाजार क्षेत्र अन्तर्गत ताज कम्पाउन्ड निवासी बताये गये हैं।थाना प्रेम नगर क्षेत्र अन्तर्गत बिजौली से होकर नयागांव से राजघाट नहर बहती है बताया जाता है कि आज दोपहर लगभग दो बजे सीपरी बाजार क्षेत्र अन्तर्गत ताज कम्पाउन्ड निवासी रेहान पुत्र इजराइल , उम्र 17 साल रहमान पुत्र अज्ञात उम्र 16 साल,अरवाज पुत्र पप्पू उम्र 18 साल और रहीश पुत्र सुबराती उम्र 16 साल नयागांव से निकली राजघाट नहर में नहाने गये थे जिसमें रेहान पुत्र इजराइल और रहमान पुत्र अज्ञात नहर के तेज बहाव में बह गए युवकों को डूबता देख आसपास से निकल रहे लोगों ने नहर में कूदकर रेहान को जिंदा निकाल लिया और रहमान तेज बहाव में बह गया इसी बीच मामले की सूचना पाकर प्रेम नगर थानाध्यक्ष शिव कुमार सिंह राठौर, बिजौली पुलिस चौकी प्रभारी बिनीत कुमार पुलिस वल के साथ मौके पर पहुंचे और डूबे युवक की तलाश शुरू कर दी लेकिन इसी बीच तेज बहाव में बहकर रक्सा थाना क्षेत्र अन्तर्गत अठोदना कट में शव के फंसे होने की जानकारी पुलिस को मिली तो पुलिस ने गोताखोरों की मदद से शव को निकालने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कराया समाचार लिखे जाने तक पुलिस शव की तलाश कर रही थी प्रेम नगर थानाध्यक्ष शिव कुमार सिंह राठौर ने बताया कि सीपरी बाजार ताज कम्पाउन्ड निवासी चार युवक नयागांव नहर में नहाने गये थे जिसमें से दो युवक नहर में डूब गए जिनमें से रेहान नाम के युवक को बचा लिया गया है वहीं रहमान नाम का युवक नहर के तेज बहाव में बह गया जिसकी तलाश की जा रही है।

रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here