Home Uncategorized परिवार के साथ पिकनिक मनाने गए दो युवकों की बांध में डूबने...

परिवार के साथ पिकनिक मनाने गए दो युवकों की बांध में डूबने से मौत

28
0

झांसी। सीपरी बाजार थाना क्षेत्र के सिमरधा बांध में पानी में डूबने से दो युवकों की मौत हो गई। दोनों युवक एक ही मोहल्ले के रहने वाले है और अपने परिवार के साथ पिकनिक मनाने के लिए गए थे। नहाने के दौरान पानी के तेज बहाव में बह जाने से उनकी मौत हो गई। जानकारी के मुताबिक शहर कोतवाली क्षेत्र के अलीगोल खिड़की मोहल्ला निवासी शहनबाज ओर साबिद अपने परिवार ओर साथियों के साथ आज दोपहर सीपरी बाजार थाना क्षेत्र के सिमरधा बांध पर पिकनिक मनाने के लिए आए थे। यहां वह लोग अपने साथियों के साथ बांध में नहा रहे थे। तभी दोनों पानी के तेज बहाव में फंस कर बह गए। दोनों ने बचाने के लिए चीख पुकार मचाई। लेकिन पानी का इतना तेज बहाव था कि कोई उन्हें पकड़ नहीं सका। घटना की सूचना पुलिस को दी गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने गोताखोरों की मदद से दोनों की पानी में काफी तलाश की। काफी मशक्कत के बाद एक के बाद एक दोनों को बाहर निकाल कर उपचार के लिए अस्पताल भिजवाया गया। जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया है।

रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here