Home उत्तर प्रदेश धर्मकांटा के बाहर खड़े दो युवकों को तेज गति से आ रहे...

धर्मकांटा के बाहर खड़े दो युवकों को तेज गति से आ रहे अज्ञात वाहन ने रौंदा एक की मौत एक घायल

26
0

बिजौली में हुआ भयानक सड़क हादसा

झांसी। ललितपुर राजमार्ग पर तेज गति से आ रही डी सी एम गाड़ी ने दो युवकों को रौंद डाला। जिसमे एक की मौत हो गई, एक गंभीर रूप से घायल बना हुआ है।
जानकारी के मुताबिक प्रेमनगर थाना क्षेत्र के बिजौली स्थित गुरूनानक धर्मकांटा के बाहर खड़े खैलार निवासी अजय यादव पुत्र अमोल सिंह , देवी सिंह में तेज रफ्तार से आ रहे डी सी एम ने ट्क्कर मारकर भाग गये जिसमें एक व्यक्ति की मौके पर ही दर्दनाक मौत गईं दूसरा घायल बताया जा रहा है सूचना पर पहुंची बिजौली पुलिस एवं 100 नंबर पुलिस ने एम्बूलैंस बुला कर मेडिकल भेजा

वहीं आसपास के लोगों का कहना है गुरू नानक धर्म कांटा पर भूसा से भरी गाडियां का सुबह सुबह जमघट लगा रहता है

हादसा होने पर धर्मकांटा बाले ने बन्द कर भागा

आपको बता दें कि हादसा होने के बाद दोनों युवक तड़पते रहे और धर्मकांटा बाले ने धर्मकांटा बन्द कर भाग गया यहां तक की धर्म कांटा के बाहर दुर्घटना होने के बाद भी बाहन भाग गया जिसका किसी ने न तो नम्बर लिया नाही पकड़ने की कोशिश की

सड़क से लगा हुआ है धर्मकांटा

मैन सड़क से लगा हुआ धर्मकांटा से आये दिन सैकड़ों भूसा की गाड़ी एवं अन्य गाड़ियां कांटा कराते बक्त बीच सड़क तक गाडियां आगे पीछे होती है जिससे दुर्घटना होने का हमेशा राह चलते लोगों डर लगा रहता है।

रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here